सुल्तान भाई की ‘ट्यूबलाइट’ जलाएंगी ये चीनी एक्ट्रेस
आज सलमान को कौन नही जानता हैं । वे बॉलीवुड के सुल्तान हैं । हर कोई उनका फैन हैं । छोटा हो या बड़ा हर किसी का पसंदीदा स्टार सलमान ही हैं । आज कोई भी फिल्म हो सुल्तान की फिल्म के आगे नही टिक पाती हैं। उनका दबदबा इंडिया में ही नही बल्कि पुरे विश्व में हैं । कैसी भी फिल्म हो अगर सुल्तान भाई उस फिल्म में हैं तो फिल्म की सफलता की गारन्टी हैं । यही नही फिल्म कई रिकॉर्ड तोड़ देगी ।
सुल्तान का दबदबा बॉलीवुड में सबसे ज्यादा हैं । सुल्तान को बहुत बड़ा दिलदार भी माना जाता हैं । हाल ही रिलीज़ सुल्तान मूवी ने बहुत सारे रिकॉर्ड कायम किए हैं ।
अब सुल्तान अपनी नई फिल्म ट्यूबलाइट की शूटिंग में व्यस्त हो गए हैं । इस फिल्म से सम्बंदित कुछ खबरे आयी हैं । सुल्तान खान इस फिल्म में चाइना की एक्ट्रेस जू जू (Zhu Zhu) के साथ दिखाई देंगे । ऐसा करने से दबंग खान का दबदबा चीन में भी बढ़ेगा । जू जू (Zhu Zhu) चीन में अपनी सुंदरता और बेहतरीन अभिनय के लिए जानी जाती हैं। चीन में उनके अभिनय की तारीफ सब करते हैं । वहाँ पर उनका बोलबाला बहुत ज्यादा हैं ।
No comments