सरकारी नौकरी

इंटेक्स एक्वा म्यूज़िक स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च


1. नाम से साफ है कि इस हैंडसेट को म्यूज़िक के दीवानों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
2. घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी इंटेक्स ने अपनी एक्वा सीरीज का विस्तार करते हुए नया हैंडसेट एक्वा म्यूज़िक     लॉन्च किया है।
3. इस हैंडसेट की सबसे अहम खासियत डुअल स्पीकर हैं। कंपनी का कहना है कि इनकी मदद से यूज़र के लिए       म्यूज़िक का अनुभव बेहतरीन हो जाएगा।
4. इंटेक्स एक्वा म्यूज़िक की कीमत 9,317 रुपये है। यह हैंडसेट देश के नामी ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर      में उपलब्ध होगा।
5. हैंडसेट में 21 भाषाओं के सपोर्ट के साथ मातृभाषा, मोबीक्विक, अमेज़न, सावन, ओपेरा मिनी और क्लीन मास्टर जैसे ऐप पहले से इंस्टॉल होंगे। एक्वा म्यूज़िक ग्रे और सिल्वर कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

कीमत - 9,317 रुपये
डिस्प्ले - 5.50 इंच
बैटरी क्षमता - 3400 एमएएच
प्रोसेसर - 1.3 गीगाहर्ट्ज़
फ्रंट कैमरा - 5 मेगापिक्सल
रिज़ॉल्यूशन -720x1280 पिक्सल
रैम - 2 जीबी
ओएस - एंड्रॉ़यड 6.0
स्टोरेज - 16 जीबी
रियर कैमरा - 13 मेगापिक्सल

No comments