Gionee M6 और M6 प्लस 4 जीबी रैम के साथ चीन में लॉन्च
Gionee कंपनी ने अपने 2 और स्मार्टफोन को लांच कर दिया है। कंपनी ने एक इवेंट के दौरान M6 और M6 Plus से पर्दा उठाया है। ये दोनों ही स्मार्टफोन इनबिल्ट डाटा एनक्रिप्शन चिप से लैस हैं। ये चिप कम्यूनिकेशन और कंटेंट को ज्यादा सुरक्षित रखने में मदद करते हैं। आपको बता दें कि ये चिप सिर्फ चीनी वर्जन में ही उपलब्ध है। प्राप्त खबरों की मानें तो चीनी बाजार में Gionee M6 6 अगस्त से उपलब्ध होगा और Gionee M6 Plus 13 अगस्त से उपलब्ध करवाया जाएगा।
Gionee M6 Specifications
Display: 5.5 inches AMOLED
Dimensions: 152.3 × 75.3 × 8.4 mm
Resolution: 1920 × 1080 pixels
Operating System: Android 6.0 Marshmallow
RAM: 4GB
Processor: 2.0GHz Octa Core Helio P10
GPU: NA
Internal Storage: 32GB
Battery: 5000 mAh
Primary Camera: 13MP
Secondary Camera: 5MP
No comments