सरकारी नौकरी

OMG! रियो ओलम्पिक में रिपोर्टर के कैमरे में कैद हुआ कपल का ये विडियो


रियो ओलम्पिक को कवर करने के लिए दुनियाभर से यहां पत्रकार आए हुए हैं, लेकिन ऐसा करते हुए एक पत्रकार को शर्मिदगी उठानी पड़ी। दरअसल बीबीसी के पत्रकार डैन वॉकर समुद्रतट के किनारे दिन की सारी स्पर्धाएं खत्म होने के बाद आखिरी खबर शूट कर रहे थे और उनके पीछे समुद्रतट पर एक युगल सेक्स करते हुए कैमरे में कैद हो गया।

# हालांकि, इस रिपोर्टर ने इस आपात स्थिति को जिस तरह संभाला वह भी कम मजेदार नहीं है। रिपोर्टर ने दर्शकों से कहा कि ये 'कपल एक-दूसरे को गले लगा रहे हैं और वे एक अनूठे तरीके से एक किताब पढ़ रहे हैं।'

# वॉकर और उनकी टीम ने काफी वक्‍त तक इस कपल के ऐक्‍शन को अनदेखा करने की कोशिश की लेकिन ट्विटर पर इस घटना का जिक्र शुरू हो चुका था और ज्‍यादा से ज्‍यादा लोग ट्वीट कर मजे लेने लगे। इसके बाद आखिरकार वॉकर और उनकी टीम को इस घटना का जिक्र करना ही पड़ा। हालांकि, वॉकर ने दर्शकों से कहा कि उनकी कैमरा टीम इस घटना को जूम करके नहीं दिखाएगी।

#ऐसी अजीब हरकतें कैमरे में पहली बार कैद नहीं हुई हैं। रियो ओलंपिक 2016 के दौरान ही एक शख्स कैमरे के सामने समुद्र में टॉयलेट करता कैद हुआ था। इससे पहले वॉकर को ही एक ऐसी महिला मिली थी जिसने वॉकर को आन कैमरा किस कर लिया था।




No comments