घर में हो वास्तुदोष आजमाएं ये उपाय, अपार सफलता मिलेगी
#पानी पीते समय अपना मुख उत्तर पूर्व की ओर रखें।
#भोजन करते समय थाली दक्षिण पूर्व की ओर रखें और आप पूर्व की ओर मुख करके बैठें।
#बेडरूम में टेबल गोल होना चाहिए। बीम के नीचे व कालम के सामने नहीं सोना चाहिए। बच्चों के बेडरूम में कांच नहीं लगाना चाहिए। मिट्टी और धातु की वस्तुएं अधिक होना चाहिए। ट्यूबलाइट की जगह लैम्प होना चाहिए।
#अपने घर के मुख्य द्वार पर लक्ष्मी, गणेश, कुबेर, स्वास्तिक, ओम, मछली, कछुआ कुछ भी बनावाकर लगाएं। इनका मुख्य द्वार पर होना नकारात्मक उर्जा के घर में प्रवेश को कम करता है।
#रसोई घर में वास्तु दोष है तो अग्नि कोण यानी दक्षिण पश्चिम में लाल रंग का बल्ब लगाएं और सुबह शाम इसे जरुर जलाएं।
#अगर पूजा घर उत्तर पूर्व दिशा में नहीं है तो वास्तु दोष दूर करने के लिए सुबह या शाम उत्तर पूर्व दिशा में हनुमान चालीसा, इष्ट देवता के मंत्र, विष्णु सतनाम स्तोत्र या लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ करना चाहिए।
#घर में वॉटर फिल्टर, सिंक, बेसिन और मटकी उत्तर दिशा में रखें।
No comments