एयरटेल दे रहा है अपने यूजर्स को 5 जीबी फ्री इंटरनेट डाटा
# इसके लिए यूजर्स को My Airtel App डाउनलोड कर इंस्टॉल करनी होगी।
# इसके बाद आपके आपका मोबाइल नंबर पूछा जाएगा। यहां अपना नंबर डाल दें।
# इसके बाद आपके नंबर पर OTP पासवर्ड आएगा जिसके जरिए वेरिफिकेशन की जाएगी। ये OTP एंटर कर दें।
# नंबर वेरिफाइ होने के बाद आपको एयरटेल एप के होम पेज पर जाना होगा। यहां आपको That is My Jackpot Offer पर टैप करना है।
# यहां आपको कुछ टास्क दिए गए होंगे जिन्हें आपको पूरा करना होगा। उदाहरण के लिए यहां एक टास्क दिया गया होगा। जिसे डाउनलोड करने पर आपको 500 MB डाटा मिलेगा।
# इसके बाद आपको एक और एप इंस्टॉल करनी होगी। Wynk app को डाउनलोड करने के बाद आपको करीब 11 गानें प्ले करने होंगे। ऐसा करने से आपको 500MB डाटा मिलेगा।
# इसके साथ ही आपको अपने एयरटेल वॉलेट में 100 रुपये डालने होंगे जिससे आपको 500 MB डाटा और मिलेगा।
# ऐसे ही कुछ छोटे-छोटे टास्क दिए गए होंगे जिन्हें पूरा करने पर आपको फ्री डाटा मिलता जाएगा।
No comments