व्हाट्सऐप और फेसबुक को टक्कर देगा गूगल का ये एप्प
अमेरिकी बहुराष्ट्रीय सार्वजनिक कम्पनी गूगल ने मई में 2 नए मोबाइल एप (वीडियो कॉल, चैट) लॉन्च करने की घोषणा की थी। बता दें कि Google ने पिछले महीने वीडियो कॉलिंग एप लॉन्च किया था। फेसबुक के वॉट्सऐप को टक्कर देने के लिए गूगल ने अपना ऐप ऐलो लांच कर दिया है। ऐलो ऐप का इस्तेमाल कर यूजर चैट कर सकता है। इसे ios और Android दोनों के लिए लांच कर दिया गया है।
#यूजर्स अपने मेसेज के लिए टाइम लिमिट भी सेट कर सकते हैं। वे सेट कर सकते हैं कि मेसेज कितनी देर बाद गायब होना है। गूगल ने हर देश के हिसाब से कस्टम स्टिकर्स भी इसमें जोड़े हैं। जहां गूगल ने इसमें इतने अच्छे फीचर दिये हैं, वहीं ऐप में डॉक्युमेंट्स शेयरिंग और वॉयस कॉलिंग जैसे फीचर नहीं हैं।
# वॉट्सऐप की ही तरह यूजर्स को इसमें भी अपना नंबर ऐड करना होगा। आप चाहें तो @google लिखकर कुछ भी ऐप के भीतर ही सर्च कर सकते हैं।
#अभी एक स्मार्ट यूजर मोबाइल में कम से कम तीन मैसेजिंग एप यूज करता है। फैमिली और ऑफिस ग्रुप्स के लिए WhatsApp, ज्यादा दोस्तों से जुड़ रहने के लिए Facebook मैसेंजर और बाकी कामों के लिए Snapchat, WeChat या Telegram। अब गूगल Allo मैसेंजर से इन सभी के फीचर्स एक साथ देने जा रहा है।
#गूगल असिस्टेंट यूजर की लोकेशन यूज करके उसकी प्रोफाइल बनाएगा, लेकिन इसे शेयर करना यूजर की मर्जी पर है। एक बार लोकेशन शेयर करने के बाद ये यूजर को एक लोकल गाइड की तरह मदद करेगा।
#बताते चलें कि WhatsApp और हाइक के अधिकतर फीचर्स गूगल के इस एप में शामिल हैं। लेकिन इस एप से आप कॉलिंग और फाइल शेयरिंग नहीं कर पाएंगे। हालांकि खबरों के अनुसार गूगल अपने दूसरे एप (DUO) पर वीडियो कॉलिंग के अलावा ऑडियो कॉलिंग भी शुरु कर सकता है।
No comments