सरकारी नौकरी

OMG! आईफोन के लिए अपनी गर्लफ्रेंड को गिरवी रखने पहुंचा लड़का

Image result for आईफोन 7 के लिए अपनी गर्लफ्रेंड को गिरवी रखने पहुंचा यह लड़का

# किसी पुरानी फिल्‍म में आपने हीरो को पैसों की खातिर अपना कोई अंग बेचते देखा हो लेकिन कुछ सालों पहले जब पूरी दुनिया में कीमती आईफोन को खरीदने के लिए लोग दीवाने हुए जा रहे थे, उस समय सोशल मीडिया पर तमाम लोगों ने भले मजाक में ही लेकिन ये इच्‍छा जताई थी कि आईफोन के लिए वो अपनी किडनी बेचने की सोच रहे हैं।

#महाभारत में शकुनि के साथ जुआं खेलते समय जब पांडव अपना पूरा राज्‍य और महल हार गए तो उन्‍होंने द्रौपदी को ही दांव पर लगा दिया, लेकिन आज के मॉडर्न युग में क्‍या ऐसा पॉसिबल है कि कोई आदमी पैसों के लिए अपनी गर्लफ्रेंड को गिरवी रख दे।

#ये दो लड़के आईफोन 7 के लिए अपनी किडनी या गर्लफ्रेंड को कुर्बान करने पर तुले हुए हैं। लड़कियों से लेकर बुजुर्ग तक सभी ने इन दोनों को कैसे कैसे समझा रहे हैं। आम लोगों में भी इतनी ताकत होती है कि मिलकर गलत से गलत इंसान को भी सही रास्‍ते पर ले आएं।

#अपनी क्‍यूट गर्लफ्रेंड के साथ धोखा करके उसे गिरवी रखने पर तुला हुआ है। अब कोई ऐसा करेगा तो क्‍या दुनिया उसे रोकेगी नहीं। यही तो बात है कि इन लड़कों को आईफोन 7 खरीदने का ऐसा भूत सवार है कि कोई उन्‍हें कितना भी समझाए लेकिन वो गलत सही सब कुछ भूलकर ऐसा ही करने पर आमादा हैं।


No comments