अब बनेगा राम मंदिर, तैयारियाँ शुरू
राम मंदिर का मसला काफी पुराना है लेकिन अब इसका हल निकालने का समय आ गया है। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण हेतु उज्जैन से ईंट रवाना हुई। राम नवमी के अवसर पर 5 अप्रैल को उज्जैन से ईंट भेजी गई। बैरवा युवा उज्जैन द्वारा राम नवमी को प्रात: 10 बजे संत बालीनाथ प्रतिमा, तीन बत्ती चौराहा उज्जैन से समाज के विजय चन्द्रावल, प्रिंस लोदवाल, हितेश आकोदिया, रोहित मरमट रवाना हुए।
युवा दल अयोध्या रवाना:
रामकृष्ण महाराज, भोलेनाथ महाराज, प्रेमगिरि महाराज, रामदास महाराज, उमेशदास महाराज, सरस्वती बालीनाथ महाराज, रजनीकांत महाराज के सान्निध्य में बैरवा युवा दल प्रात: 10 बजे उज्जैन से निकली। महापौर मीना विजय जोनवाल ने युवाओं को हरी झंडी दिखाकर बिदाई दी।
No comments