फ्लाइट में हुआ प्यार और टॉयलेट में हो गया ये सब...


प्यार समय और जगह देखकर नहीं होता यह कभी भी और कहीं भी हो सकता है। विमान के टॉयलेट में सेक्स करना चौंकाने वाली बात है, मगर यही हकीकत है। दरअसल, संयुक्‍त अरब अमीरात में एक एयर होस्‍टेस को यात्री के साथ टॉयलेट में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया।


विमान के टॉयलेट में सेक्स:

डेली मेल कि खबर के अनुसार विमान कंपनी ने एयर होस्टेस को यात्रियों से सेक्स करने के अपराध में उसे नौकरी से निकाल दिया गया है। एयर होस्टेस यात्रियों के साथ विमान के टॉयलेट में सेक्स करती थी।

कमाई का जरिया:

एयर होस्‍टेस ने यात्रियों के साथ सेक्स करके पिछले दो साल में 6 लाख 50 हजार यूरो की कमाई कर ली है। एयर होस्टेस को उस वक्त पकड़ा गया जब वह एक यात्री से 2000 डॉलर लेकर उसके साथ शौचालय में गई थी।

जिस्मफरोशी का धंधा:

खबर के अनुसार पुलिस पूछताछ में एयर होस्टेस ने बताया कि वह कई सालों से विमान के टॉयलेट में अपना जिस्मफरोशी का धंधा कर रही थी। एक बार संबंध बनाने के लिए वह यात्रियों से 1500 यूरो वसूलती थी। 


Post Comment