सरकारी नौकरी

बॉयफ्रेंड को वो नग्न फोटो देने से पहले जरूर सोच लें ये बातें


प्यार में हर कोई पागल है चाहे वो लड़का हो या लड़की कुछ करने से पहले सोचते नही है। आजकल ऐसे कई मामले देखने को मिलते हैं, जब लड़का अपनी गर्लफ्रेंड से उसे फोर्स करके उसकी न्यूड तस्वीर निकलवा लेता है, हम आपको बता दें कि आप ऐसी गलती कभी ना करें।


फोटो देने से सोच लें ये बातें:

# वह आपका सम्मान करता है या नहीं?: अगर आपका पार्टनर आपका सम्मान करता होगा, तो वह कभी आपसे आपकी न्यूड सेल्फी भेजने को नहीं कहेगा। अगर वह आपसे न्यूड सेल्फी की डिमांड करता है, तो आप इस बात को समझ जाएं कि वह आपके लायक नहीं हैं और आप किसी गलत इंसान को डेट कर रहीं हैं।


# इंतजार करना: इंतजार से ज्यादा उत्साह किसी दूसरी चीज में नहीं है, अगर आपके बॉयफ्रेंड आपसे सचमुच प्यार करता होंगे, तो ऐसे में वह आपके साथ निजी पल बिता सकते हैं, लेकिन इस तरह से तस्वीर मांगना एकदम गलत आदत है।

# स्वंय का शोषण: ऐसा करके अपना खुद का शोषण कर रहीं हैं। जी हां, अगर आपको उन्हें अपनी न्यूड सेल्फी भेजना अच्छा लगता हो, तो उन्हें भेज सकती है, लेकिन अगर आपको यह बात अच्छी ना लगती हो, तो ऐसे में आप अपनी मन की आवाज सुनें।


# तस्वीर ना भेंजे: आज अपनी एक तस्वीर भेज देती हैं, तो समझ लें कि उनकी यह डिमांड कम नहीं होगी, यह हर दिन बढ़ती ही रहेगी। वह आपसे जल्द दूसरी तस्वीर की डिमांड भी करेगा, ऐसे में आप इस बात को भी अच्छी तरह जान लें कि उनकी यह आदत कभी सुधर नहीं पाएगी।

# छिप नहीं पाएंगी: आप भले ही उस न्यूड तस्वीर में अपना चेहरा छिपा लें, लेकिन यह बात अच्छी तरह से जान लें कि चेहरा छिपाने से आपको कोई नहीं बचा पाएगा। जो आपको जानते हैं वह आपको ऐसे ही देखकर बता देंगे कि यह आप ही हैं।


# अगर उसका फोन खो जाए:  मान लीजिए कि आपका बॉयफ्रेंड किसी के साथ आपकी तस्वीर शेयर ना करें, लेकिन अगर उसका फाने कहीं गिर जाए या खो जाए, तो ऐसे में यह आपके लिए काफी खतरनाक हो सकता है।


No comments