सरकारी नौकरी

बांस की बोतल में होगी पीने के पानी की सप्लाई, प्लास्टिक बोतल होंगी बंद


अब प्लास्टिक का उपयोग धीरे-धीरे बंद होता जा रहा है। प्लास्टिक का उपयोग केवल इंसान ही नहीं बल्कि जानवरों के लिए भी बेहद खतरनाक है। इससे ना केवल पर्यावरण दूषित होता है बल्कि कई प्रकार की बीमारियां भी फैलती हैं। यही नहीं देश भर में बढ़ रहे कचरे की भी सबसे बड़ी वजह प्लास्टिक ही है, क्योंकि इसे नष्ट करना बहुत मुश्किल होता है।

मार्केट में लांच होंगी बांस की बोतलें:

पीएम मोदी के इस कदम का साथ देने के लिए MSME मंत्रालय के अधीन कार्य करने वाली खादी ग्रामोउद्योग ने बांस की बोतल मार्केट में लांच करने का निर्णय लिया है। MSME मंत्रालय ने इस बोतल को अक्टूबर में लांच करने का निर्णय लिया है।


यह पर्यावरण को अनुकूल रखने के साथ हेल्थ के लिए भी लाभ रहेगी। इस बोतल की कैपेसिटी कम से कम 750 एमएल होगी। इसकी कीमत 300 रुपए से शुरू होगी। यह बोतल सेंट्रल MSME मिनिस्टर नितिन गडकरी 1 अक्टूबर को लांच करेंगे और 2 अक्टूबर से इसकी बिक्री खादी स्टोर में आरंभ हो जाएगी।


No comments