वीडियो: रैप करते हुए नजर आईं शर्लिन चोपड़ा, खुद ने कहा 'हवस से ना देख मुझको'!!
हाल ही में बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकीं शर्लिन चोपड़ा ने एक वीडियो शेयर कर दिया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। इस बार जो वीडियो सामने आया है उसमे वह रैप करते हुए दिखाई दे रहीं हैं।
जब मैं ने हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में पहला कदम रखा था, तब नहीं मालूम था कि यहाँ निर्देशक और निर्माता से काम माँगने पर "डिनर" का प्रस्ताव रखा जाता है। "डिनर" का दूसरा मतलब क्या होता है, ये किसी कोचिंग सेंटर में नहीं सिखाया जाता है। इसलिए, समझने में थोड़ा वक़्त लगा और जब समझ में आया तब यह तय किया कि मैं कॉन्टेंट क्रिएटर बनूँगी ताकि किसी प्रोड्यूसर या डायरेक्टर से काम माँगना न पड़े। चोट पे चोट मारी, उनका शुक्रिया पत्थर से मूरत बना दिया।
यह वीडियो उन्होंने उनके लिए बनाया है जिन्होंने उन्हें इंडस्ट्री में आने के लिए बाद शारीरिक संबंध बनाने का प्रस्ताव दिया था। मैं अपने पोर्टफोलिया के साथ उनके पास जाती थी और एक दिन उन्होंने मुझसे कहा था 'अच्छा ओके, ठीक है, हम मिलते हैं डिनर पर,' तो मैंने पूछा कि मुझे डिनर पर कब आना चाहिए तो वह मुझे रात को 11 या 12 बजे आने के लिए कहने लगे।'
इसी के साथ शर्लिन चोपड़ा ने आगे बताया, 'उन लोगो के लिए डिनर का मतलब होता था कंप्रोमाइज. जब ऐसा चार से पांच बार हो गया तो मैं समझी कि डिनर का असल मतलब क्या होता है. डिनर का फिल्म इंडस्ट्री में मतलब है मेरे पास आओ बेबी।'
No comments