सरकारी नौकरी

पावर बैंक खरीदने से पहले जरूर जान लें ये जरुरी बातें, वरना जल्दी हो जायेगा खराब

आजकल स्मार्टफोन के अलावा कई ऐसे डिवाइस हैं जो हमारी जिंदगी का मुख्य हिस्सा बन चुके हैं। हर छोटी-बड़ी चीजों के लिए हम इन डिवाइस पर निर्भर हैं। उदाहरण के लिए पावर बैंक, जो डिवाइस को चार्ज रखता है। आप इसकी मदद से एक-दूसरे से कनेक्ट रहते हैं, क्योंकि जब भी फोन डिस्चार्ज हो हम पावर बैंक का इस्तेमाल कर इसे आसानी से चार्ज कर सकते हैं। लेकिन पावर बैंक खरीदते वक्त भी कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें। 

इन बातों जरूर रखें ध्यान:

पावर बैंक की बैटरी स्ट्रेंथ कम से कम स्मार्टफोन जितनी जरूर होनी चाहिए या फिर उससे अधिक है तो बेस्ट है। इसके लिए सबसे पहले अपने फोन की बैटरी बैकअप की जानकारी रखें। 

डिवाइस लंबे वक्त तक चले, इसके लिए अच्छी क्वालिटी और ब्रांडेड पावर बैंक खरीदें। दरअसल ब्रांडेड पावर बैंक के फीचर्स को आप आसानी से चेक कर सकते हैं, लेकिन लोकल के फीचर्स का पता लगाना मुश्किल होता है। 

एलईडी इंडिकेटर की मदद से बैटरी लेवल और चार्जिंग स्थिति का पता लगाया जा सकता है। इसलिए जब भी पावर बैंक खरीदें, यह चेक करें कि एलईडी इंडिकेटर की लाइट पूरी तरह से जल रही है या नहीं।

कुछ पावर बैंक के अंदर लगे खराब क्वालिटी वाले पावर सेल ओवरचार्जिंग के कारण फट सकते हैं। जब भी इसे खरीदने जाएं उच्च ग्रेड लिथियम-पॉलिमर बैटरी वाले पावर बैंक को ही खरीदें। 

यह बहुत जरूरी है कि जब आप पावर बैंक खरीदने जाएं तो उसकी बिल्ड क्वालिटी को जरूर चेक कर लें। अच्छी क्वालिटी का पावर बैंक डिवाइस को ना सिर्फ तेजी से चार्ज करता है बल्कि उसे सुरक्षित भी रखता है।

No comments