चुनाव: राजस्थान में पंचायतीराज चुनावों की घोषणा, इन जिलों में होगा मतदान
हाल ही में राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग ने करीब डेढ़ साल से लंबित चल रहे 12 जिलों के जिला परिषद एवं पंचायत समितियों के चुनाव को लेकर बड़ा फैसला लिया है। आयोग ने 12 में से 6 जिलों में चुनाव कराने की घोषणा कर दी है। चुनावी कार्यक्रम जारी होने के साथ ही इन जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
इन जिलों में होगा मतदान
राज्य निर्वाचन आयोग ने भरतपुर, दौसा, जयपुर, जोधपुर, सवाईमाधोपुर और सिरोही में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव 2021 कार्यक्रम की घोषणा की है। मतदान ईवीएम से कराया जाएगा। चुनाव तीन चरणों में होंगे। प्रथम चरण के लिए मतदान 26 अगस्त को होगा। दूसरे चरण के लिए 29 अगस्त को और तीसरे चरण के लिए 1 सितंबर को वोट डाले जाएंगे।
पंचायतीराज चुनावों की घोषणा
चुनाव कराने की तिथियों की घोषणा के बाद अब इन जिलों में सभी प्रकार के स्थानांतरण पर रोक रहेगी। इन चुनाव में 200 जिला परिषद सदस्य, 1564 पंचायत समिति सदस्य, 6 जिला प्रमुख/उप जिला प्रमुख और 78 प्रधान/उपप्रधानों के लिए वोट डाले जाएंगे। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार मतदान का समय सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक रखा गया है। मतगणना संबंधित जिला मुख्यालयों पर 4 सितंबर को सुबह 9 बजे से होगी।
No comments