राजस्थान सरकार में फिर बढ़ा सियासी तनाव, फेरबदल के लिए तैयार नहीं गहलोत
राजस्थान सरकार में अंदरूनी कलह पिछले कई महीनों से चल रहा है। राजस्थान में एक बार फिर से अशोक गहलोत और सचिन पायलट गुट के बीच सियासी तनाव बढ़ रहा है। राजस्थान कांग्रेस के एक सीनियर नेता ने आरोप जड़ा है कि कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के काम नहीं हो रहे हैं।
फुट रहा है असंतोष:
गहलोत मंत्रिमंडल के फेरबदल में हो रही देरी और सचिन पायलट की मांगों पर विचार टलने के बाद पायलट कैंप ने भी मंगलवार को फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला बोला। पायलट के करीबी विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने दावा किया कि कांग्रेस में देश में गांधी परिवार के बाद सबसे अधिक लोकप्रिय सचिन पायलट हैं। सोलंकी ने फिर कहा कि अपनी मांगों को रखना अगर बगावत है तो हम बागी हैं।
अटका पूरा मामला
राजस्थान कांग्रेस का विवाद खत्म करने और पायलट समर्थकों को मंत्रिमंडल तथा सरकार में जगह दिलाने के लिए कांग्रेस हाईकमान ने काफी कसरत की है। लेकिन अशोक गहलोत के मंत्रिमंडल फेरबदल के लिए तैयार न होने के बाद पूरा मसला अटक गया। गहलोत को खराब प्रदर्शन वाले मंत्रियों को हटाने और पायलट गुट के विधायकों को मंत्रिमडंल में जगह देने के लिए मनाने की पार्टी नेतृत्व ने काफी कोशिशें कीं लेकिन गहलोत तैयार नहीं हुए।
No comments