सरकारी नौकरी

राजस्थान में पटवारी भर्ती को लेकर हुआ ये बड़ा बदलाव, जान लें नए नियम

हाल ही में राजस्थान सरकार ने ग्रेजुएट्स के लिए पटवारी के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली हैं। 5378 पदों पर निकली इन वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 जुलाई को पूरी हो चुकी है। दरअसल, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के ताजा नोटिस के अनुसार, पटवारी सीधी भर्ती 2019 का भर्ती विज्ञापन 03/2019 दिनांक 07-01-2020 को जारी किया गया था। 

2019 नहीं 2021 के नाम से जाना जायेगा

इस भर्ती में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु और आवेदन शुल्क में छूट दिए जाने के कारण बोर्ड के द्वारा संशोधित विज्ञापन 8 जुलाई 2021 जारी किया गया। ऐसे में अब पटवारी भर्ती 2019 को पटवारी भर्ती 2021 के नाम से करने का फैसला लिया है।

पटवारी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 23 और 24 अक्टूबर 2021 को कराई जानी है। परीक्षा संपन्न होने के पहले ही राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा नोटिस जारी करके परीक्षा के नाम में बड़ा बदलाव किया है। जिसके बाद अब पटवारी भर्ती 2019 को पटवारी भर्ती 2021 के नाम से जाना जाएगा।

No comments