BECIL में बम्पर पदों पर हो रही है भर्ती, 8वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन
ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसलटेंट इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट becil.com या becilregistration.com के माध्यम से 7 अक्टूबर तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 24 सितंबर से शुरू की जा चुकी है।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 103 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, हैंडीमैन / लोडर के 67 पद, डाटा एंट्री ऑपरेटर के 7 पद, सुपरवाइजर के 20 पद और सीनियर सुपरवाइजर के 9 पद शामिल हैं।
हैंडीमैन / लोडर पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार 8वीं पास और स्थानीय भाषा और हिंदी में बातचीत करने में सक्षम होना चाहिए। वहीं, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सुपरवाइजर और सीनियर सुपरवाइजर पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार ग्रेजुएट होना चाहिए और साथ ही कंप्यूटर का भी ज्ञान होना चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
आयु सीमा की बात करें तो हैंडीमैन / लोडर के पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 45 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। जबकि, सीनियर सुपरवाइजर पद के लिए उम्मीदवार की आयु 35 साल और डाटा एंट्री ऑपरेटर और सुपरवाइजर पद के लिए 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
No comments