अपनी ही खूबसूरती की वजह से परेशान हैं ये मॉडल, डेटिंग एप लगातार करते रहते बैन
लूना ने बताया कि खूबसूरत होने के चलते लोग टिंडर पर उन्हें धमकी भी देते हैं। जब उन्होंने इस फेक प्रोफाइल्स पर मैसेज किया, तो उन्हें ब्लॉक कर दिया गया। लूना ने कहा, ये गलत है कि लोग उनकी तस्वीरों का इस्तेमाल करते हैं, फिर उससे कमाई करते हैं।
लूना के हजारों फेक अकाउंट्स के चलते टिंडर भी उनके असली और नकली अकाउंट्स में अंतर पता नहीं कर पाया। यही वजह है कि लूना जब भी इस ऐप पर ओरिजिनल अकाउंट बनाती हैं, तो टिंडर इसे नकली समझ कर ब्लॉक कर देता है।
हालांकि, लूना इस ऐप का इस्तेमाल कर कुछ डेट्स पर भी गई हैं। बैन होने से पहले उन्होंने टिंडर के जरिए एक शख्स से मुलाकात भी की थी। उन्हें वे अब भी डेट कर रही हैं। लूना ने बताया कि वे इस शख्स के दोस्तों को जानती हैं तो इसलिए उन्हें सेफ्टी को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं थी।
लूना अमेरिका की मॉडल हैं। वे इंस्टाग्राम पर भी काफी लोकप्रिय हैं। उनके 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
No comments