सरकारी नौकरी

रिश्तों में इन बातों से पता लगाए कब तक चलेगा आपका रिश्ता?

आपकी लवस्‍टोरी का आगे कैसा होगा यह बताना आसान तो बिलकुल नहीं होता। कई वजह होते हैं जो किसी रिश्‍ते की मजबूती को तय करते हैं। जिसमें शारीरिक आकर्षण और पैसा मुख्य भूमिका अदा करते हैं। लेकिन एक और फैक्‍टर है जो आप दोनों के रिश्‍ते के लिए इन दोनों से ज्‍यादा बुनियादी है। यह है आपसी तालमेल। पैसे और आकर्षण की तरह इसे नापना मुश्किल है। इसलिए हम करेंगे कुछ सवाल जो यह समझने में आपकी मदद करेंगे कि आपका तालमेल कैसा है और रिश्‍ते को आगे बढ़ाने के लिए किन मुद्दों पर काम करने की जरूरत है।


1. किसी शख्‍स के पढ़ने की आदत उसके बौद्धिक स्‍तर के बारे में बताती है। जानकारों का कहना है कि अकसर हम बराबरी के बौद्धिक स्‍तर वाले की तरफ खिंचते हैं। दोनों के विचारों का स्‍तर मिलेगा तो रिश्‍ता लंबा चलेगा।


2. आपको लगेगा कि खाली समय बिताने का तालमेल से क्‍या संबंध। पर संबंध है, सोचिए अगर आपके पार्टनर को घर पर रहना पसंद है और आप खाली समय में बाहर घूमने की शौकीन हैं, तब क्‍या आप उनके लिए घर पर रहने की आदत डालेंगी, या फिर उन्‍हें अपने साथ बाहर चलने के लिए मना पाएंगी? लॉन्‍ग टर्म‍ रिलेशनशिप में इसकी बहुत अहमियत है।


3. प्‍यार अंधा होता है, प्‍यार में लोग ताज ठुकरा देते हैं वगैरह…यह सबको पता है लेकिन इसके बावजूद पैसा जीवन की एक अहम वास्‍तविकता है। आपका पार्टनर शाहखर्च है या कंजूस या फिर कल के लिए बचाता है पर आज को भी इंजॉय करना जानता है। ये कुछ बातें हैं जो आपको अपने भविष्‍य की एक झलक दे सकती हैं।


4. ईश्‍वर या किसी सर्वोच्‍च सत्‍ता के बारे में व्‍यक्ति के विचार उसके व्‍यक्तित्‍व का अहम हिस्‍सा होते हैं। हम यह नहीं कह रहे कि धर्म के आधार पर आप किसी को नकारें या स्‍वीकारें लेकिन इस विषय पर हमारे विचार हमारी उदारता और दूसरों को स्‍वीकार करने की क्षमता के बारे में बताते हैं।

No comments