इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में नौकरी का मौका, जल्द करें अप्लाई
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के पास बड़ा मौका है। यहां मल्टी टास्किंग स्टाफ समेत कई पदों के लिए भर्ती निकली है। कैंडीडेट्स को आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 18 अप्रैल, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
कुल रिक्त पदों की संख्या 24 है। भर्ती के तहत इनकम टैक्स इंस्पेक्टर का एक पद, टैक्स असिस्टेंट के पांच पद और मल्टी-टास्किंग स्टाफ के 18 पद रिक्त हैं। जो कैंडीडेट इनकम टैक्स इंस्पेक्टर पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बैचलर डिग्री होना जरूरी है।
टैक्स असिस्टेंट पद के लिए कैंडीडेट के पास ग्रेजुएशन के साथ अच्छी डाटा एंट्री स्पीड होनी चाहिए। मल्टी-टास्किंग स्टाफ पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (कक्षा 10) परीक्षा पास होना जरूरी है। इन पदों पर आवेदन के लिए आयुसीमा 18 से 30 साल तक है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को पढ़ें।
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर पद पर 9300 रुपए से 34800 रुपए तक सैलरी मिलेगी। टैक्स असिस्टेंट पद पर 5200 रुपए से 20200 रुपए तक सैलरी मिलेगी। वहीं मल्टी-टास्किंग स्टाफ के लिए 5200-20200 रुपए तक सैलरी मिलेगी। कैंडीडेट्स को अपना आवेदन फॉर्म भरकर अतिरिक्त आयकर आयुक्त, मुख्यालय (कार्मिक और स्थापना), पीआई तल, कमरा नंबर 14, आयकर भवन, पी -7, चौरंगी स्क्वायर, कोलकाता 700069 पते पर भेजना होगा।
Post Comment
No comments