ऑस्ट्रलिया के आसमान में ‘बादलों का सुनामी’
धरती पर कुछ न कुछ ऐसा कई बार होता है जो सभी को हैरान कर जाता है । ऐसा ही ऑस्ट्रेलिया के ‘न्यू साउथ वेल्स’ में आए ‘Cloud Tsunami’ ने आसामन में ऐसा दृश्य उत्पन्न किया कि वहां के नागरिक हैरान रह गए। बदलों को देखने पर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मानो सुनमी की लहरें आकाश को छू रही हों इन तकनीकी तौर पर बादलों के ऐसे दृश्य को ‘Shelf Cloud’ कहा जाता है।
Bondi beach पर लोगों ने बादलों के इस रूप को कई किलोमीटर तक फैला पाया और उन्होंने इस दृश्य को अपने कैमरों में भी कैद किया। आॉस्ट्रेलियाई मौसम विज्ञान ब्यूरो ने इसके तहत यह चेतावनी भी जारी की थी, कि इस क्षेत्र के आस-पास तेज हवाओं और गरज के साथ भारी बारिश भी हो सकती है.
Forcas Christofher webb ने वेब डेली टेलीग्राफ को बताया कि अचानक उठने वाले नम हवा के तूफ़ान से Shelf Cloud नाम का बादल बनता है, जिससे आंधी के साथ-साथ गरज और तेज़ बारिश होती है. ये बादल कभी ऊपर, तो कभी नीचे की ओर बहते हैं जिससे ऐसा लगता है मानो आकाश में लहरें ऊफ़ान खा रही हों।
Post Comment
No comments