सरकारी नौकरी

एडीज मच्छर से ही नहीं फैलता जीका, दूसरे मच्छर की हुई खोज


ब्राजील के वैज्ञानिकों ने एक दूसरे प्रकार के जीका संचरण करने वाले  कुलेक्स क्विनक्यूफैससिएट्स मच्छर की पहचान की है, जो अक्टूबर 2015 के बाद से दक्षिण अमेरिकी देश के नवजात शिशुओं में माइक्रोसेफेली के 1,700 से अधिक मामलों के लिए जिम्मेदार है।

ब्राजील की सार्वजनिक प्रयोगशाला फंडेसियन ओस्वाल्डो क्रुज (फियोक्रुज) ने घोषणा कर कहा कि शोधार्थियों को कुलेक्स क्विनक्यूफैससिएट्स मच्छर में जीका वायरस की मौजदूगी मिली है। अभी तक जीका वायरस के संचरण की जानकारी केवल एडीज एजेप्टी मच्छर के काटने से संबंधित थी, जो डेंगी और चिकनगुनिया के लिए जिम्मेदार होता है।

कुलेक्स क्विनक्यूफैससिएट्स ब्राजील और रेसिफे में घरेलू मच्छर के तौर पर जाना जाता है, जहां जीका वायरस के मामलों की अधिक संख्या दर्ज हुई है। इस मच्छर की आबादी एडीज एजेप्टी मच्छर से 20 गुना अधिक है।

No comments