सरकारी नौकरी

वाई-फाई की स्पीड बढ़ाने के लिए करे ये उपाय


अक्सर हम वाई-फाई इस्तेमाल करते हुए ठीक नेट न आने पर वाई-फाई राउटर हो हिलाते दुलाते हैं और फिर भी नेटवर्क बार न आने पर कंपनियों को कोसते हैं। लेकिन हर बार नेट की स्पीड ही नहीं होती जिस कारण आपका नेट ठीक से काम नहीं कर रहा होता है, बल्‍कि कुछ और भी कारण होते हैं। अगर ये नौ तरीके अपनाए जाएं तो इस परेशानी से बचा जा सकता है।

# क्या आप जानते हैं कि वाई-फाई राउटर को अगर सही जगह नहीं रखा जाता है या किसी सामान के पीछे रख दिया जाता है तो नेट की स्पीड कम हो जाती है। इसलिए जब भी राउटर रखें ये जरूर देख लें की स्पीड वहां से ठीक मिल रही हो।

# वाई-फाई राउटर से मिलने वाली स्पीड पर मेटल या कांक्रीट जैसे दीवार की आड़ का असर होता है, इसलिए ये जरूर देख लें की वाई-फाई राउटर की राह में कोई रोड़ा न आ रहा हो। साथ ही इस राउटर को जमीन पर रखने से बचना चाहिए।

# जब भी वाई-फाई राउटर लगाएं इस बात को ध्यान रखें की आपके ‌‌डिवाइस से उसकी दूरी अधिक न हो क्योंकि अगर दूरी ज्‍यादा होगी तो आपको कम सिग्नल मिलेगा।

# आपको पता नहीं है लेकिन ये सत्य है कि आपके इर्द-गिर्द अनेक रेडियो वेव्स घूमती रहती हैं। इसका असर भी नेट स्पीड पर पड़ता है। राउटर लगाने के समय ये सुनिश्‍चित कर लें की आपके राउटर के आस-पास कोई गैजेट न रखा हो वरना स्पीड कम हो जाएगी।

# आपको जानकर हैरानी होगी कि आपके माइक्रो वेव ओवन से भी नेट स्पीड कम हो जाती है। दरअसल माइक्रो वेव और राउटर दोनों लगभग एक ही फ्रीक्‍विंसी पर कार्य करते हैं इस वजह से दोनों से निकलने वाली वेव आपस में टकराती हैं और इससे नेट स्पीड हल्की हो जाती है। इसलिए जब भी राउटर लगाएं माइक्रो वेव से उचित दूरी बनाकर लगाएं।

# ब्लू टूथ डिवाइस भी राउटर के कार्य में रुकावट बनने का खुलासा हुआ है क्योंकि ब्लू टूथ भी 2.6 गीगाहट्ज पर कार्य कर्ता है, इसलिए जब भी वाई-फाई का इस्तेमाल करें ब्लू टूथ का इस्तेमाल न करें।

# आपको पता है कि जब आप कोई हैवी फाइल डाउनलोड कर रहे हों तो वह धीमा क्‍यों हो जाता है, क्योंकि ज्यादा हैवी फाइल डाउनलोड से राउटर पर लोड पड़ता है और वो धीमा हो जाता है। इसलिए डाउनलोड को सीमित करना सबसे बड़ा उपाय है।

No comments