सरकारी नौकरी

नहीं बन पा रही है माँ तो पुरुष सोये बायीं तरफ और दांयी


माँ बनने का सपना हर औरत का होता है। बिना माँ बने एक औरत पूरी नहीं होती है। पर कभी-कभी कुछ औरते चाहकर भी मां नहीं बन पाती हैं, अगर आप भी अपने माँ बनने के सपने को पूरा करना चाहती है तो फेंगशुई में बताए गए इन आसान उपायों को जरूर आजमाएं।


घर में रखें लाफिंग बुद्धा:

अगर आप चाहकर भी गर्भधारण नहीं कर पा रही है तो अपने घर में फलो के पेड़ लगाएं। अगर आपके बेडरूम में शीशे लगे है तो उसे फ़ौरन हटा दें। बैडरूम में धारदार वस्तुएं बिलकुल न रखे। अपने कमरे में बच्चों की तस्वीरें लगाएं। अपने रूम में हाथी की मूर्ति रखें। लाफिंग बुद्धा को बेडरूम में रखना बहुत अच्छा होता है। 

बिस्तर के किस तरफ सोये पुरुष:

अगर आपके घर के मुख्य द्वार से पेड़ लगा है, टेलीफोन की तार या शीशा है तो इसे हटा दे। सोते वक़्त पत्नी को बिस्तर के दायी ओर और पुरुष को बिस्तर के बायीं ओर सोना चाहिए।


No comments