अगर करनी है जीवन में तरक्की, तो ताम्बे के बर्तन में रखें गंगाजल
धन की आवश्यकता हर व्यक्ति को होती है। पर बहुत मेहनत करने के बाद भी लोग अपने धन की कमी को पूरा नहीं कर पाते है। अगर आप भी अपने जीवन से धन की कमी को दूर करना चाहते है तो हमारे द्वारा बताये गए उपायों को अपनाये।
तरक्की के उपाय:
# ज्योतिषशास्त्र के अनुसार यदि आप अपने घर के हॉल में चांदी का रखते है तो इससे घर में मौजूद नकारात्मक उर्जा बाहर चली जाएगी। इसके साथ ही घर में मौजूद बुरी शक्तियो का भी नाश होगा।
# घर धन के आगमन के रास्ते खोलने के लिए आप अपने घर में चांदी से बने नंदी रखें।
# तरक्की पाने के लिए अपने घर के किचन में ताम्बे के बर्तन में गंगाजल भरकर रखे।
# सुख और शांति के लिए अपने घर के मुखिया के कमरे में रुद्राक्ष रखे। इसे रखने से बीमारियों से बचाव होता है।
Post Comment
No comments