सरकारी नौकरी

मार्केट में धमाल मचा रहा है ZTE का यह नूबिया Z17 स्मार्टफोन


नूबिया दिन पर दिन अपना मार्किट बनाने में लगा है। नए - नए स्मार्टफ़ोन लांच कर रहा है। हाल ही में ZTE ब्रांड नुबिया ने z सीरीज का एक नया स्मार्टफोन नुबिया Z17 मिनी लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 1,699 युआन  और 6 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 1,999 युआन है।


जबरदस्त फीचर्स:

इस डिवाइस के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। डुअल सिम वाले नुबिया Z17 मिनी में 5.2 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है। ये फोन दो प्रोसेसर वैरिएंट स्नैपड्रैगन 652 औऱ स्नैपड्रैगन 653 के साथ आएगा जो रैम वैरिएंट पर निर्भर होगा।

डुअल कैमरा सेटअप:

इस फ़ोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसका डुअल कैमरा सेटअप है। इसमें रियर पैनल पर कंपनी ने 13 मेगापिक्सल के डुअल लेंस कैमरे दिए हैं। पहले में मोनोक्रोम लेंस और दूसरे में RGB लेंस दिए गए हैं। कैमरा OIS और 4k वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्टिव होगा। इसका फ्रंट फेसिंग कैमरा 16 मेगापिक्सल का दिया गया है।


No comments