इंदौर में IPL 10 की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगी दिशा पटानी
इन दिनों हर बॉलीवुड स्टार आईपीएल में व्यस्त नजर आ रहे है। इसी बीच नेशनल क्रश घोषित की जा चुकी है बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी आईपीएल 10 की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करती नज़र आएंगी।
8 अप्रैल को इंदौर में होगी दिशा पाटनी:
खबरों की माने तो दिशा 8 अप्रैल को इंदौर में होने वाले Kings XI Punjab vs Rising Pune Super Giants के बीच होने वाले मुकाबले में परफॉर्म करेगी।
दिशा पाटनी का बयान:
दिशा ने इस बारे में कहा है की, 'कौन इतने बड़े इवेंट में परफॉर्म करना नहीं चाहता। मैं इस ख़ास परफॉरमेंस के लिए अपने गानों को पंजाब की टीम के थीम सांग के साथ मिक्स कर रही हूँ। इतने बड़े क्राउड के सामने परफॉर्म करने को लेकर थोड़ा एक्साईटेड हूँ।'
ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन:
इससे पहले 5 अप्रैल को उप्पल में SRH और RCB के मैच के साथ ही आईपीएल की शुरुवात की जा चुकी है। लेकिन इस बार आईपीएल को ख़ास बनाने के लिए सभी 8 आईपीएल टीमें अपने होमग्राउंड पर ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन करेंगी।
No comments