कितना मुश्किल होता है अपने ही पति की मौत की खबर पढ़ना
अपने पति की मौत की खबर सुनाना कितना मुश्किल है ये तो आप भली भाँति जानते ही है। टीवी एंकर का काम होता है खबरों को बताना, इस दौरान ये जरूरी होता है कि एंकर के अंदर के भाव, विचार उसके चेहरे से जाहिर ना हों। खबरों को पढ़ते वक्त कई न्यूज ऐसी भी होती हैं जिसे जानकर एंकर दुखी हो सकता है या उसे खुशी हो सकती है, लेकन ये भावनाएं उसे काबू में रखनी पड़ती है।
इस एंकर ने पढ़ी अपने पति की मौत की खबर:
लेकिन छत्तीसगढ़ की एक महिला एंकर के साथ ऐसा वाक्या हुआ। छत्तीसगढ़ के एक लोकप्रिय चैनल की एंकर सुरप्रीत कौर लाइव न्यूज पढ़ रहीं थीं, तभी एक ब्रेकिंग खबर आई कि छत्तीसगढ़ के महासमंद जिले के पिठारा में एक रेनॉ डस्टर का एक्सीडेंट हो गया है और इस हादसे में कार में सवार 5 में से 3 लोगों की मौत हो गई है।
एक्सीडेंट में मारा गया पति:
सुरप्रीत कौर ने इस खबर को ब्रेक किया तो उन्हें सपने में भी उम्मीद नहीं थी कि जिन लोगों के मौत की डिटेल वह बता रही हैं उनमें से एक उसका पति भी है। ऑन एयर मौजूद सुरप्रीत को कुछ खटका, क्योंकि उनके पति भी रेनॉ डस्टर कार से उसी समय उसी रूट से अपने चार साथियों के साथ गुजरने वाले थे।
सुरप्रीत घबराई लेकिन उसने पूरी तरह से प्रोफेशनल कमिटमेंट का परिचय दिया और पूरी खबर को विस्तार से लोगों को बताया, लेकिन जैसे ही सुरप्रीत जैसे ही टीवी स्टूडियो से बुलेटिन खत्म कर बाहर निकली उसके आंखों से आंसू छलक पड़े। उसके बाद जो खबर आई उसने सुरप्रीत कौर की आशंका को सच साबित कर दिया।
No comments